नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार की गिरावट और निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट के बावजूद आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई और मुनाफे के साथ कारोबार का अंत किया। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार को खरीदारों का पूरा साथ मिला, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शानदार मजबूती के साथ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के कारोबार का समापन किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 37.78 अंक की कमजोरी के साथ 58,530.73 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स भी पहले 10 मिनट में ही हरे निशान में 58,663.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के तुरंत बाद बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 58,568.35 अंक के स्तर तक आ गया।
इस गिरावट के बाद खरीदार एक्टिव हो गए और शेयर बाजार पर पूरी तरह से हावी हो गए। खरीदारों ने बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में मामूली स्तर पर बिकवाली भी होती रही, लेकिन खरीदारी का जोर लगातार बना रहा। बाजार में खरीदारी का ये सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 58,949.75 अंक तक पहुंच गया था।
आज के कारोबार के आखिरी आधे घंटे में खरीदारी में सबसे ज्यादा तेजी आई। इस दौरान पहले बिकवाली करने में जुटे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 828.11 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,396.62 अंक तक उछल गया। हालांकि आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसका और 708.18 अंक की मजबूती के साथ 59,276.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 27.85 अंक की कमजोरी के साथ 17,436.90 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी ने शुरुआती खरीदारी का फायदा उठाया और पहले 10 मिनट में ही उछल कर 17,496.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद अगला 10 मिनट बिकवाली के दबाव का रहा, जिसके कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई। इस गिरावट के बाद खरीदारों के एक्टिव होते ही बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा।
खरीदारी का ये दौर पूरे दिन जारी रहा। खासकर कारोबार के आखिरी आधे घंटे में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा खरीदारी शुरू कर देने के बाद बाजार में और भी अधिक तेजी का माहौल बन गया। चौतरफा खरीदारी के कारण निफ्टी ने कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 238.95 अंक की मजबूती के साथ 17,703.70 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता पाई। लेकिन कारोबार के आखिरी मिनटों में दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक इस स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 205.70 अंक की बढ़त के साथ 17,670.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। वहीं इंफोसिस, टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज लैब, सन फार्मास्यूटिकल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी जोरदार तेजी दिखाई दी। मिडकैप इंडेक्स 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 335.62 अंक चढ़कर 24,445.59 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,699.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी 5.89 प्रतिशत, बीपीसीएल 4.19 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.55 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प 2.35 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.82 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.72 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 0.66 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 0.6 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।