JP Nadda : धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से एक दूसरे के करीब हैं नेपाल और भारतः नड्डा

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से शिष्टाचार भेंट हुई। भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। उन्होंने नेपाल की उन्नति और खुशहाली की कामना की।

उल्लेखनीय है कि देउबा तीन दिवसीय यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचे। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में नड्डा से मुलाकात की। भाजपा मुख्यालय में नड्डा ने नेपाली प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई । नेपाली प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी और कई वरिष्ठ नेता दिल्ली दौरे पर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *