नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में कल जैसी जोरदार तेजी नजर नहीं आई है, लेकिन बाजार पर फिलहाल खरीदारों का जोर बना हुआ नजर आ रहा है। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 95.72 अंक की बढ़त के साथ 58,779.71 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 63.21 अंक की कमजोरी के साथ 58,620.78 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।
खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने ऊपर की रफ्तार पकड़ ली और थोड़ी देर में ही दोबारा हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 133.19 अंक की मजबूती के साथ 58,817.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 20.95 अंक की मजबूती के साथ 17,519.20 अंत के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी में भी बिकवाली का दबाव की वजह से गिरावट आई। जिसके कारण ये सूचकांक 11.85 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में 17,486.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के तुरंत बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और बाजार को लिवाली का सपोर्ट मिल गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी ऊपर की छलांग लगाई और सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही 17,559.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में हल्की बिकवाली भी शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक भी थोड़ा नीचे आ गया। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे कारोबार होने बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 42.85 अंक की मजबूती के साथ 17,541.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में भी भारतीय बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 116.52 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,800.51 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 32.10 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,530.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,683.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 172.95 अंक यानी 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,498.25 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।