वाराणसी, 31 मार्च (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान अब तक के सर्वाधिक रेल इंजनों का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बरेका में इस बर्ष मोजाम्बिक को निर्यात 04 रेल इंजनों सहित कुल 367 रेल इंजनों का निर्माण किया गया।
इन 367 रेल इंजनों में यात्री रेल इंजन डब्ल्यूएपी—7 कुल 31, मालवाहक रेल इंजन डब्ल्यूएजी—9 कुल 332 एवं मोजाम्बिक निर्यात के लिए 04 रेल इंजन सम्मिलित हैं ।
गुरूवार को बरेका जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्यातित लोको से 60.68 करोड़, वर्ष 2011 से अब तक कुल 704 करोड़ तथा गैर रेलवे ग्राहकों से वर्ष 2011 से अब तक 1837 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई । वर्ष 2021-22 में बरेका ने निर्यातित रेल इंजनों के पूर्जों से 6.09 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की, जो पिछले वर्ष 2020-21 में 1.08 करोड़ थी जो पिछले वर्ष की तुलना में 464 प्रतिशत अधिक है ।
इसी प्रकार गैर रेलवे ग्राहकों से रेल इंजनों के पूर्जों के आपूर्ति से 16.4 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई । जो पिछले वर्ष 2020-21 में 8.29 करोड़ थी, जो तुलनात्मक रूप से 98.6 प्रतिशत अधिक रहा ।