पुणे, 30 मार्च (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ जीत मिली 61 रनों की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि लीग में जीत के साथ शुरूआत करने से काफी खुशी हुई है।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।
जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए। वे 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, “यह शानदार शुरुआत है। हम बेहतरीन टीम प्रदर्शन और शानदार योगदान के साथ लीग में अपनी पहली जीत दर्ज कर खुश हैं।”
उन्होंने कहा, “हमें भारतीय खिलाड़ियों का एक बड़ा कोर मिला है। स्पिन विभाग में बहुत अनुभव है, खासकर अश्विन और चहल। तेज गेंदबाज भी बेहतर हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और सैनी भी अच्छा कर रहे हैं।”
आईपीएल में राजस्थान की टीम का अगला मुकाबला 2 अप्रैल शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।