फतेहाबाद, 30 मार्च (हि.स.)। शहर के नहर कालोनी के पास बन रहे श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया। मंदिर के गर्भगृह व जलसंग्रहण में अयोध्या धाम की रज व सरयू नदी का जल अपूर्ति किया गया है। अयोध्या धाम से लाई गई मिट्टी को श्रीराम मंदिर में गर्भगृह में डाला गया है तथा सरयू नदी के जल को मंदिर के जलसंग्रहण में अर्पित किया गया है।
अयोध्या से रज और जल लाने में श्री राम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं जिला प्रधान दीपक सरदाना, नरेंद्र मोंगा, सुशील आहुजा, बलदेव भाटिया व महिला मंडल के सदस्य शामिल थे। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्रवण बुडिय़ा ने बताया कि हिंदू नववर्ष के अवसर पर 2 अप्रैल को निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर प्रागंण में हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रशाद वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सीता बुडिया, जिला मंत्री दीपक सरदाना, भारतदीप, नगर अध्यक्ष हरीश वर्मा, नगरमंत्री चंद्रशेखर शर्मा, जिला सह सत्संग प्रमुख राधे आकाश, अमन, तुषार, बजरंग मौजूद रहे।