नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के दौसा के एक निजी अस्पताल की डॉक्टर के खुदकुशी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली एम्स) के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर पुलिस- प्रशासन के प्रति विरोध प्रकट किया।
दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉक्टर जसवंत ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि जिसने भी डॉक्टर को खुदकुशी के लिए मजबूर किया है उसको सजा मिलनी चाहिए। जसवंत ने कहा कि एम्स के सभी डॉक्टरों ने आज काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज किया है और सरकार से मांग की है कि डॉक्टर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के दौसा के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। जिससे परेशान होकर महिला डॉक्टर ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।