मुंबई, 30 मार्च (हि.स.)। मध्य रेल ने ट्रेन नंबर 17415/17416 तिरुपति-कोल्हापुर हरिप्रिया एक्सप्रेस और 17411/17412 मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एक एसी 2-टियर सह एसी 3-टियर कोच लगाने का निर्णय लिया है।
मध्य रेल मुंबई के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन नंबर 17415 तिरुपति-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) हरिप्रिया एक्सप्रेस में तिरुपति से 01 अप्रैल से एवं ट्रेन नंबर 17416 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर)-तिरुपति हरिप्रिया एक्सप्रेस में कोल्हापुर से 04 अप्रैल से स्थायी रूप से एक एसी कोच जोड़ा जाएगा।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 17411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) महालक्ष्मी एक्सप्रेस में मुंबई से 03 अप्रैल से एवं ट्रेन नंबर 17412 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर)-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस में कोल्हापुर से 03 अप्रैल से स्थायी रूप से एक एसी कोच जोड़ा जाएगा।
इन ट्रेनों में संशोधन के तहत एक प्रथम एसी सह एसी 2-टियर, एक एसी 2-टियर, एक एसी 2-टियर सह एसी 3-टियर कोच, तीन एसी 3-टियर, 12 स्लीपर और 4 सेकंड सीटिंग कोच की संरचना की गई है। उपरोक्त ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों से ट्रेन में बोर्डिंग से पहले टिकटों के पीएनआर की स्थिति जांच करने का अनुरोध किया गया है।