Road Accident: सड़क दुर्घटना में दो की मौत

लखीमपुर (असम), 29 मार्च (हि.स.)। लखीमपुर जिला के नारायणपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीती रात नारायणपुर के सेंसुआ इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के रास्ते बाइक (एएस-07एस-0902) पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के किनारे खड़े ट्रैलर (एएस-02ई-5989) से बाइक जा टकराई। जिसकी वजह से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृत युवकों की पहचान नारायणपुर गोहाई पोखरी के अनंत दलै और प्रफुल्ल पेगू के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची नारायणपुर पुलिस की टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।