Home Minister : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की गृहमंत्री शाह से मुलाकात

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने सोमवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

यह बैठक हाल ही में हुए बीरभूम हिंसा के मामले को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच जारी गतिरोध के बीच हुई है।

मुलाकात की जानकारी राज्यपाल धनकड़ ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट के साथ मुलाकात की फोटो भी साझा की है।