Cricket : राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 28 से 31 मार्च तक नागपुर में, पुरुष एवं महिला सीनियर टीम रवाना

भिलाई नगर, 28 मार्च (हि. स.)। भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में विदर्भ टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 32वीं सिनीयर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 28 से 31 मार्च तक नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित है। उक्त चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की पुरुष एवं महिला टीम प्रतिनिधित्व करेगी। सोमवार सुबह पुरुष व महिला टीम नागपुर के लिए रवाना हो गई।

पुरुष टीम में संदीप वर्मा (भिलाई) कप्तान, रोशन (भिलाई) उपकप्तान ,संतोष प्रसाद, संतोष भारद्वाज, अमित हरपाल, संतोष चौहान, शिराज़ी अली, अभिषेक सिंह, गुलशन रेडी, परितेश राव, हेमन्त कुमार, संस्कार, रोहन व प्रभात निगम शामिल हैं।

महिला टीम में कप्तान जे. सुधा उपकप्तान सोमिन ठाकुर, प्रज्ञा, सोनम, महमआरा, लिशा, मेघा, देवकी, विद्या, महेश्वरी, पूनम, कु.हेमा, मुस्कान व ईशा त्रिपाठी प्रतिनिधित्व करेंगी। महिला टीम मेनेजर क्रिस्टीना दास (राजनांदगांव) छत्तीसगढ़ टीम अधिकारी के पद पर मो. शकील साथ ही क़ुदरत दास को नियुक्त किया गया हैं।

समस्त खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र आर के श्रीवास्तव एवं वंश बहादुर सिंह एनजेसीएस मेंबर, इस्पात क्लब सेक्टर 1 के सचिव एवं स्टील एम्प्लॉई यूनियन इंटक के उप महासचिव तथा छग प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव आज़ाद अहमद खान ने शुभकामनाएं दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *