श्रीनगर, 27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को श्रीनगर जेल में आतंकी फंडिंग मामले में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता के आवास पर छापा मारा है। एनआईए के अधिकारी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के सोनावर स्थित निवास स्थान पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
एनआईए ने यह छापा पहले से दर्ज एक मामले के संबंध में मारा है। स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान इस अभियान में एनआईए की टीम की मदद कर रहे हैं। दिल्ली के विशेष एनआईए न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने खुर्रम परवेज को आतंकी फंडिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा था।