मुंबई, 27 मार्च (हि.स.)।अमरावती जिले में कठोरा-रहाटगांव मार्ग पर अंजनगांव के पास रविवार को दोपहर में दो वाहनों की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 5 घायलों का जिला शासकीय अस्पताल में इलाज जारी है। अमरावती पुलिस की टीम ने पंचनामा कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को तकरीबन 11 बजे विजय भाउ पोकले शादी तय करने के लिए सपरिवार अमरावती से नागपुर की ओर टावेरा कार से जा रहे थे। अचानक उनकी कार ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस घटना में मारे गए रोशन रमेश आखरे (26), प्रतिभा सुरेश पोकले (50), कृष्णा अतुल घाडगे (8), गजानन दारोकर (45) की पहचान की जा चुकी है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
इस घटना में घायल विजय भाऊराव पोकले (55), ललिता विजय पोकले (50), सुभाष भाऊराव पोकले (60), सुरेश भाऊराव पोकले (58), संगीता गजानन दारोकर (35) तथा रश्मि सचिन गाडगे (30) का इलाज जिला शासकीय अस्पताल में जारी है। शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का ठीक से उपचार करने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया है।