Trophy : बीसीए के सेंट्रल जोन हेमन ट्रॉफी में राजेश सिंह ने खेली नाबाद 132 रनों की पारी

बेगूसराय, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन का मैच शुक्रवार से बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में शुरू हो गया। पहले दिन के सुपौल की टीम ने सहरसा को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मुकाबले में नौ विकेट खोकर कुल 270 रन का लक्ष्य खड़ा किया। सहरसा की ओर से सर्वाधिक 83 रन विष्णु कुमार ने बनाए, उनका साथ देते हुए जफर इमाम ने भी 57 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि, सुपौल की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने चार विकेट झटके। जवाब में उतरी सुपौल की टीम ने लक्ष्य को 45.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। सुपौल के कप्तान राजेश सिंह ने 91 गेंदों में 14 चौका एवं सात छक्का की मदद से 132 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका साथ देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दानिश ने 32 रन बनाए। जबकि सहरसा की ओर से सर्वाधिक चार विकेट पंकज कुमार यादव ने झटके।

शानदार खेल प्रदर्शन के लिए राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेंट्रल जोन के मुख्य संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश, अनुपम के रूपक कुमार, समाजसेवी ऋषिकेश कुमार एवं मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने किया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन बेगूसराय के अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, सदर बीडीओ सुदामा कुमार सिंह एवं पूर्व मेयर संजय कुमार ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ी को प्रेरित करते हुए अतिथियों ने कहा कि क्रिकेट आज के युवाओं की मांग है, खुशी है कि बेगूसराय संघ ने इस तरह के टर्फ विकेट का निर्माण कराया। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है। मैच के मुख्य निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ के पैनल अंपायर वेद प्रकाश एवं सचिन कुमार, ऑफलाइन स्कोरर राहुल कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरर सुमित कुमार थे। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया 26 मार्च का मुकाबला सुपौल बनाम समस्तीपुर के बीच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *