Minister Dr. Mansukh Mandaviya : देश में 12-14 साल के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने लगवाई कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। देश में 12-14 साल आयु वर्ग के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक लगवा ली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि युवा शक्ति का सामर्थ्य सामने आ रहा है। 12-14 साल के एक करोड़ से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है।

बच्चों को बधाई देते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा कि इस उत्साह को आगे भी जारी रखना है और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका लगवाना है।