रायपुर, 25 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के ‘सी’ कंपनी के 28 जवान फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ के डॉक्टर सभी का उपचार कर रहे हैं। बीमार सभी जवान खतरे से बाहर हैं।
बताया गया है कि गुरुवार को कैंप में जवानों के लिए विशेष दावत का आयोजन किया गया था। रात को कैंप में खाना खाने के बाद जवानों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण दिखने पर इन जवानों को फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 28 जवानों का उपचार चल रहा है।
अधिकारियों को आशंका है कि कैंप में रात के खाना बनाने में जिस सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया वह काफी पुराना था । फिलहाल अफसर जांच कर रहे हैं।