मुंबई, 24 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी के पुनर्वास योजना का काम अटक जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने रेलवे विभाग को 800 करोड़ रुपये दे दिए हैं, लेकिन अभी तक रेलवे की जमीन के हस्तांतरण की प्रकिया पूरी नहीं हो सकी है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार ने धारावी पुनर्वास योजना को क्रियान्वित करने के लिए रेलवे विभाग की जमीन लेने का निर्णय लिया था। इस संबंध में सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार ने 800 करोड़ रुपये भी रेलवे को हस्तांतरित कर दिए, लेकिन रेलवे विभाग की हीलाहवाली से यह जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसी वजह से यह पुनर्वास योजना अटकी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई में कई वर्षों से अटकी पत्रा चाल, बीडीडी गृहनिर्माण योजनाओं को शुरू किया है। साथ ही झोपड़ा धारकों को घर दिलाने के प्रयास शुरू किये हैं। साथ ही सफाई कर्मचारियों के लिए भी राज्य सरकार ने घर बनाने का काम शुरू किया है। राज्य सरकार का प्रयास मुंबई में रहने वाले हर वर्ग को उनकी आय के हिसाब से घर उपलब्ध करवाना है और इस दिशा में काम भी जारी है।