Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कोलकाता में बिप्लोबी भारत गैलरी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में स्थित बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया।

गैलरी में स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदान और ब्रिटिश औपनिवेशिक राज के विरुद्ध उनके सशस्त्र प्रतिरोध को दर्शाया गया है। इस नई गैलरी का उद्देश्य उन सारी घटनाओं का समग्र चित्रण प्रस्तुत करना है, जो 1947 में अपनी पराकाष्ठा को पहुंची थीं।

बिप्लोबी भारत गैलरी में वह राजनीतिक और बौद्धिक पृष्ठभूमि प्रस्तुत की गई है, जिसने क्रांतिकारी आंदोलन को प्रेरित किया। गैलरी में क्रांतिकारी आंदोलन के जन्म, क्रांतिकारियों द्वारा महत्त्वपूर्ण संगठनों का निर्माण, आंदोलन का विस्तार, इंडियन नेशनल आर्मी का गठन, नौसेना विद्रोह का योगदान आदि को पेश किया गया है।

इससे पहले केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह गैलरी स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि देश का विकास तेज गति से जारी है। विदेशों से भारतीय कलाकृतियां वापस लाई जा रही हैं।

इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *