स्वामी नारायण सम्प्रदाय से जुड़े दर्शन शाह को मिली विशेष अनुमति
वाशिंगटन, 23 मार्च (हि.स.)। स्वामी नारायण सम्प्रदाय से जुड़े भारतीय मूल के अमेरिकी वायु सैनिक दर्शन शाह को माथे पर तिलक लगाकर ड्यूटी करने की अनुमति मिल गयी है। हिन्दू आस्था का सम्मान करते हुए अमेरिकी वायु सेना ने यह विशेष अनुमति दी है।
अमेरिका के व्योमिंग स्थित अमेरिकी वायु सेना के एयर बैस पर तैनात भारतीय मूल के वायु सैनिक दर्शन शाह पिछले दो साल से ड्यूटी के दौरान माथे पर तिलक लगाने की अनुमति मांग रहे थे। शाह की यह मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बनी थी। कई ऑनलाइन ग्रुप चैट्स पर भी इस मांग के समर्थन में अभियान चलाया जा रहा था।
दरअसल, शाह का पालन-पोषण मिनेसोटा के एक गुजराती परिवार में हुआ था। ये परिवार स्वामीनारायण सम्प्रदाय से जुड़ा है। इस सम्प्रदाय का प्रतीक चंदन का तिलक है। दर्शन शाह जून 2020 में अमेरिकी सेना में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने के बाद से वर्दी के साथ तिलक लगाने की अनुमति मांग रहे थे। अब हिन्दू आस्था का सम्मान करते हुए अमेरिकी वायु सेना ने दर्शन को अपने माथे पर तिलक लगाकर वायु सैनिक के रूप में ड्यूटी करने की अनुमति दे दी है। इस अनुमति से दर्शन शाह व उनका परिवार बेहद प्रफुल्लित है।
अनुमति मिलने के बाद शाह ने कहा कि टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के मेरे दोस्त मुझे और मेरे माता-पिता को बधाई संदेश भेज रहे हैं। वे सभी बहुत खुश हैं कि अमेरिकी वायु सेना में ऐसा कुछ हुआ है।