डिब्रूगढ़ (असम), 23 मार्च (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला शहर के नए बाजार क्षेत्र में बुधवार की सुबह अचानक लगी भयावह आग में 40 से अधिक दुकानें जलकर नष्ट हो गईं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आशंका है कि एक दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
राज्य अग्निशमन सेवा, ऑयल इंडिया लिमिटेड-दुलियाजान, चाबुआ एयरफोर्स स्टेशन और बीसीपीएल फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तड़के तीन बजे से सात बजे यानी चार घंटे तक लगी आग में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त बिश्वजीत पेगू, पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा और सर्किल अधिकारी (पूर्व) झरना पाटगिरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, इस भयावह घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर नुकसान का आकलन करने में जुट गयी है।