सुल्तानपुर, 23 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर पदक जीतने वाले भाई-बहन हर्षिता व हार्दिक साहू को मेनका गांधी ने बुधवार को सम्मानित किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी बुधवार को नगर के आवास पर भाई-बहन को सम्मानित किया। श्रीमती गांधी ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई भी दीं।
नई दिल्ली में तीन से 8 मार्च के बीच आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज पेमापुर की कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता साहू और हार्दिक साहू ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर जिले और कॉलेज का नाम रोशन किया। गन्स ऑफ नेशन चैंपियनशिप नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उप-युवा महिला वर्ग में छात्रा हर्षिता साहू ने कुल 400 अंकों में 373 अंक प्राप्त करके गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
कक्षा 10 के छात्र हार्दिक साहू ने उप युवा पुरुष वर्ग में 400 में 368 अंक अर्जित करके इस राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।