China : चीन के दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिला, दूसरे की तलाश

बीजिंग, 23 मार्च (हि.स.)। चीन के दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिल गया है। अब दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है। विमान के चालक दल सहित 132 लोगों में से कोई जीवित नहीं मिला है।

चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में गुआंग्शी की पहाड़ियों के बीच सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के बोइंग 737 विमान के मलबे की पड़ताल अब तक जारी है। बुधवार को विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिल गया है। आधिकारिक बयान में बताया गया कि हाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है। चीनी अधिकारियों ने बताया कि रिकॉर्डर इतना क्षतिग्रस्त है कि वे यह बता पाने में सक्षम नहीं हैं कि यह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर है या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर।

उल्लेखनीय है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का यह विमान सोमवार को दक्षिण चीन में कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। बोइंग ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से दोपहर 1.11 बजे उड़ान भरी थी। यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के ग्वांगझू एयरपोर्ट पर दोपहर 3.07 बजे उतरने वाला था। दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर यह 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, उसी समय इससे संपर्क टूट गया था। जिस स्थान पर हादसा हुआ, उस पहाड़ी इलाके में भीषण आग लग गई थी। यह आग इतनी विकराल थी कि यह नासा के उपग्रहों के कैमरों में दर्ज हो गई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *