देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 14 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक छह जिले में कुल 14 कोरोना के मरीज मिले और सात जिलों में एक भी मामला नहीं आया। देहरादून में 06, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में 2-2 और बागेश्वर, चमोली में 01-01 संक्रमण के मामले मिले हैं। प्रदेश में अभी भी 290 सक्रिय मरीज हैं। आज 20 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में रिकवरी दर 96.01 फीसदी है। प्रदेश के 989 केन्द्रों पर 23,766 लोगों को कोरोना बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके लगाए गए।