वेलिंगटन, 22 मार्च (हि.स.)। मेग लैनिंग के (नाबाद 135 रन) के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला एकदिनी विश्व कप में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लौरा वोल्वार्डट ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 90 रन बनाए। लौरा के अलावा कप्तान सुने लुस ने भी अर्धशतक लगाते हुए 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा लीजेल ली ने 36, मारिजने कप्प और क्लोए ट्रयोन ने क्रमशः नाबाद 30 और नाबाद 17 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कट,जेस जोनासेन, एश्ले गार्डनर, अन्नाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया।
272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान मैग लैनिंग के नाबाद 135 रनों की बदौलत 45.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लैनिंग के अलावा ताहिलिया मैक्ग्राथ ने 32, एश्ले गार्डनर और अन्नाबेल सदरलैंड ने 22-22 व बेथ मूनी ने 21 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल क्लोय ट्रयोन ने 2-2 विकेट लिये।