BJP JP Nadda : ममता बनर्जी का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीः नड्डा

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नही है।

नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा में 10 निर्दोष लोगों की मौत से स्तब्ध हूं। ये घटना साबित करती है कि ममता सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है।

मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।”