Income Tax Department : ओमेक्स समूह पर आयकर छापे में 3 हजार करोड़ रुपये के नकद लेन-देन का खुलासा

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर भारत के एक अग्रणी रियल एस्टेट समूह पर आयकर विभाग के छापे में ग्राहकों के साथ 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के नकद लेन-देन का पता लगा है। आयकर विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आयकर विभाग ने जारी एक बयान में कहा कि उत्तर भारत के एक अग्रणी रियल एस्टेट समूह के परिसरों पर 14 मार्च, 2022 को छापेमारी की गई थी। विभाग ने छापेमारी की यह कार्रवाई ओमेक्स समूह के दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर स्थित 45 से ज्याद ठिकानों पर की गई थी।

इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 25 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी, 5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये और 11 बैंक लॉकरों पर रोक लगाई। आयकर अधिकारियों को तलाशी के दौरान दस्तावेज और डिजिटल डेटा समेत बड़ी संख्या में ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो अपराध में संलिप्तता दर्शाते हैं।

आयकर विभाग ने बताया कि जब्त किए गए दस्तावेजों से ओमेक्स समूह का अपने ग्राहकों के साथ 10 साल से ज्यादा के बेहिसाब नकद लेन-देन की जानकारी मिली है। विभाग के बयान में कहा गया है कि इस तरह 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *