कोलकाता, 22 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लॉक के बटकुई गांव में तृणमूल नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा और आगजनी में 10 से अधिक लोगों की मौत पर कलकत्ता हाई कोर्ट में दो याचिका दायर होंगी। चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजश्री भारद्वाज की खंडपीठ ने इन याचिकाओं को दाखिल करने की अनुमति दी है।
भाजपा नेता और अधिवक्ता तरुण ज्योति तिवारी ने मंगलवार को खंडपीठ का ध्यानाकर्षण किया और मामले में स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने हाई कोर्ट की निगरानी में जांच की भी मांग दोहराई। खंडपीठ ने कहा है कि मामले में याचिका दाखिल करने की अनुमति है।
तरुण ज्योति ने कहा है कि बुधवार को वह जनहित याचिका दाखिल कराएंगे। उन्होंने कहा कि एक पूरे गांव में आग लगाकर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कहते हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच जरूरी है। दूसरी ओर एक अन्य जनहित याचिका भी दाखिल करने की अनुमति मांगी गई, जिसमें बीरभूम नरसंहार की सीबीआई अथवा एनआईए जांच कराने की मांग की गई है।