ब्रिजटाउन, 17 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी के लिए कप्तान जो रूट की प्रशंसा की।
पहले दिन की खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 244 रन बनाए। जो रूट 119 रन बनाकर नाबाद हैं।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ट्रेस्कोथिक ने कहा, “पहला दिन, हमारे लिए वास्तव में सकारात्मक रहा। पहले दिन के खेल के बाद हम बहुत खुश हैं। हमारे पास एक शानदार मंच है। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को दबाव में लाने के लिए रूट ने एक शानदार पारी खेली।”
उन्होंने कहा, “रूट का अनुशासन और दृष्टिकोण बेहतरीन है, यह टीम के बाकी सभी लोगों के लिए एक वास्तविक उदाहरण है। पिछले हफ्ते शतक बनाना और इसे फिर से दोहराना, यह देखना शानदार है।”
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरूआत खराब रही और मैच के चौथे ओवर में जेडेन सील्स ने चार रनों के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली को पवेलियन भेज इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हील्स और रूट के बीच एक संक्षिप्त साझेदारी हुई।
हील्स 30 रन बनाकर वीरसामी पेरमौल का शिकार बने। इसके बाद में लॉरेंस क्रीज पर आए और रूट के साथ बड़ी साझेदारी की। दोनों मिलकर इंग्लैंड को 200 रनों के पार ले गए। मेजबान टीम को आखिरकार राहत की सांस तब मिली जब जेसन होल्डर 244 के कुल स्कोर पर लॉरेंस को पवेलियन भेजा। लॉरेंस 91 रन बनाकर आउट हुए।