नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को जबरदस्त गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में ही बीएसई के सेंसेक्स ने आज 984 अंक से अधिक की छलांग लगाई। हालांकि बाद में मुनाफावसूली की वजह से हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार की ये तेजी कायम नहीं रह सकी। इसके बावजूद शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में लगातार मजबूती का रुख बना रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज करीब 1.3 प्रतिशत की मजबूती दिखाते हुए 778.48 अंक की तेजी के साथ 56,555.33 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही खरीदार बाजार पर हावी हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू हो गई। इस लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 984.16 अंक की मजबूती के साथ 56,761.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में आई इस तेजी को देखते हुए 15 मिनट बाद ही मुनाफावसूली भी शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स नीचे की ओर लुढ़कने लगा। मुनाफावसूली के कारण हो रही बिकवाली के बीच रुक-रुक कर लिवाली भी होती रही। जिसकी वजह से सेंसेक्स में ऊपर-नीचे की गति बनी रही। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 682.65 अंक की मजबूती के साथ 56,459.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के निफ्टी ने आज 213.65 अंक की मजबूती के साथ 16,876.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही जोरदार लिवाली होने के कारण निफ्टी भी अगले 15 मिनट में 279.60 छलांग लगाकर 16,942.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 204.65 अंक की मजबूती के साथ 16,867.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से उत्साहित भारतीय शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 732.62 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,509.47 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 197.70 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,860.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 709.17 अंक की गिरावट के साथ 55,776.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 208.30 अंक का गोता लगाकर 16,663 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।