द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है।
कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस से इस फिल्म को देखनी की अपील भी की है । वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं -‘नमस्ते दोस्तों! कल रात को मैंने और मेरे परिवार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ देखी।सबसे पहले विवेक अग्निहोत्री जी, आप धन्य हैं। आपकी पूरी टीम धन्य है। आपने इस फिल्म इंडस्ट्री के माध्यम से जो देश को दिया है, जिस तरह से आपने पूरे देश में हम सब का मान बढ़ाया है। फिल्म इंडस्ट्री सदैव ही आपकी आभारी रहेगी। आपने कई दशकों के किए गए हमारे पाप धो दिए इस फिल्म इंडस्ट्री के। मारा मार्गदर्शन, हमारा नेतृत्व करने के लिए मैं सबकी तरफ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ। दोस्तों इस कश्मीर के हुए हादसे को लेकर महज यह मत समझना कि एक रात ऐसा हादसा हो गया होगा, ये सबसे बड़ी गलती होगी। जब भारत का विभाजन हुआ था। पाकिस्तान बना था तो वहां उतने ही हिंदू थे, जितने यहां मुसलमान। आज यहां मुसलमानों की आबादी देखिए और वहां नाममात्र भी हिंदू नहीं रह गए हैं। दोस्तों, कहां गए वो करोड़ों लोग, कभी सोचा है आपने? बांग्लादेश से कहां गए वो लोग? कभी सोचा है आपने? दोस्तों, ये सरकार की लड़ाई नहीं है। ये सभ्यता की लड़ाई है। हर हिंदुस्तानी की लड़ाई है। जो चीज आपको आपके टीचर्स ने नहीं बताई। आपको आपकी किताबें नहीं बताएगी। मीडिया नहीं बताएगी। आपको अपनी इंसानियत को झिंझोड़ना होगा और कहना होगा कि हम अपनी इंसानियत को खुद को गाइड करने दें और तब पता चलेगा। आप कायरता के पर्दे के पीछे मत छिपिये। इस सभ्यता की लड़ाई में आप हिस्सा लीजिए और जो टुकड़े गैंग का कैंसर आपके आसपास जहां भी दिखता है, उसको फेंक कर निकालिए इस देश से।’ इसके साथ ही कंगना ने वीडियो के अंत में फैंस से द कश्मीर फाइल्स को देखने की अपील भी की है।
इससे पहले कंगना रनौत ने द कश्मीर की फाइल्स की जमकर तारीफ़ करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा था। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।