अगरतला, 14 मार्च (हि.स.)। त्रिपुरा सरकार ने कश्मीरी पंडितों की प्रताड़ना पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को त्रिपुरा में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने आज इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आज सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ अकथनीय उत्पीड़न और दिल दहला देने वाले संघर्ष का वर्णन किया गया है। राज्य के लोगों को यह फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर त्रिपुरा सरकार ने राज्य में फिल्म को कर मुक्त करने का फैसला किया है।संयोग से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पूरे देश के लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। कश्मीरी हिंदुओं के उत्पीड़न ने देशवासियों को झंकझोर कर रख दिया है और इस विषय पर नए सिरे से सोचने की ललक पैदा की है। इस बीच, फिल्म के निर्माता, अभिनेता और अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए उनकी तारीफ की। फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने वालों में सबसे आगे हरियाणा सरकार थी। राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने फिल्म को कर मुक्त करने का आवेदन किया है।