हैमिल्टन, 12 मार्च (हि.स.)। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को आईसीसी महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
झूलन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अनिसा मोहम्मद को आउट कर विश्व कप में अपना 40वां विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इस सूची में तीसरे स्थान पर 37 विकेटों के साथ इंग्लैंड की कॉरोल हॉज व चौथे नंबर पर इंग्लैंड की क्लेयर टेलर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई।