WHO: डब्ल्यूएचओ ने यूक्रेन को दी खतरनाक पैथोजेन नष्ट करने की सलाह

लंदन, 11 मार्च (हि.स.) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रशियन सेना के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन को सलाह दी है कि वह अपने यहां मौजूद उन खतरनाक पैथोजेन को नष्ट कर दे जिनका प्रयोगशालाओं में शोध किया जा रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने यह भी चेतावनी भी जारी की है कि भविष्य में इससे बड़े पैमाने पर लोग बीमार पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किसी अन्य देश की तरह ही यूक्रेन के पास भी सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी प्रयोगशालाएं हैं। इनमें इंसान और पशुओं में होने वाली खतरनाक बीमारियों पर शोध किया जाता है। इनमें कोविड-19 भी शामिल है।