उदयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा 21वीं राष्ट्रीय पैरा-स्विमिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन 25 से 27 मार्च को उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में होगा।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत भर के विभिन्न श्रेणियों के 400 से अधिक दिव्यांग तैराक हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व संस्थान ने 2017 में प्रथम बार राष्ट्रीय पैरा-स्विमिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया था जिसमें 18 राज्यों के दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया था। इसका जिक्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया था।