इस्लामाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। मुल्क में गहराये राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान की सेना ने सफाई दी है। सेना ने कहा है कि इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर छिड़े वाकयुद्ध पर सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार मीडिया के सामने आए।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल इफ्तिखार ने- “इस मामले (मौजूदा स्थिति में सेना की भूमिका पर) में बेवजह की अटकलों से बचना ही हम सभी के लिए बेहतर है।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सेना विपक्ष का समर्थन नहीं कर रही बल्कि इमरान खान सरकार के साथ खड़ी है। चौधरी से पूछा गया था कि क्या खान को हटाने का दबाव बना रहे विपक्ष को सेना का समर्थन हासिल है। चौधरी ने कहा था- ‘हमारी संवैधानिक व्यवस्था में सेना सरकार के साथ खड़ी रहती है। सेना को संविधान का पालन करना होता है। वह संविधान का पालन करती रहेगी। ‘