गंगटोक, 10 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिक्किम के अध्यक्ष डीबी चौहान ने कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटकर इतिहास रच दिया है। देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौहान ने गुरुवार को जारी एक प्रेस बयान में चार राज्यों के लोगों को भाजपा में विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह तथा सभी केंद्रीय और राज्य के नेताओं को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा है, ‘उत्तर प्रदेश को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इसे पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है। विपक्षी दलों के परिवारवाद, जातिवाद और धर्म के राजनीतिक षडयंत्रों के बीच भाजपा के सुशासन, विकास और गरीबों के कल्याण की जीत हुई है।’
उन्होंने आगे कहा है, ‘परिवारवादी और जातिवादी राजनीतिक परंपरा, गुंडगर्दी और तुष्टीकरण की राजनीति को भाजपा के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे ने पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा सरकार के विकास और सुशासन पर लोगों ने एक बार फिर मुहर लगा दी है और पिछले चुनाव से ज्यादा वोट देकर सत्ता सौंप दी है।’