पणजी, 10 मार्च (हि.स.)। गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चार राउंड के बाद भाजपा 18, काँग्रेस 15, आम आदमी पार्टी 1, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी 5 और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं, शिवसेना अबतक किसी भी सीट पर बढत बनाने में नाकामयाब रही है।
गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था। राज्य की 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही शिवसेना को फिलहाल एक भी सीट मिलने की संभावना नहीं है। शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने गोवा में जमकर प्रचार किया था। हालांकि उनकी पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ।
गोवा में शिवसेना का ‘फ्लॉप शो’ रहा। अपनी चुनावी रैली में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भारी बहुमत से जीतने का विश्वास जताया था। लेकिन मतगणना के 4 राउंड के बाद गोवा में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं, वहीं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का महत्व बढ़ गया है। भाजपा और कांग्रेस मागोप को गले लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, 11 सीटों पर लड़ने वाली शिवसेना बढ़त बनाने में भी असफल रही है।