नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया है कि पार्टी अब राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर उभरेगी। युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जुड़ने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद अब पूरे देश में इंकलाब होगा।
केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ के बाद पार्टी मुख्यालय में एक सभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि पंजाब वालों ने आज आम आदमी पार्टी को जिताकर कमाल कर दिया है ।
केजरीवाल ने कहा कि वह भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई देते हैं । जिस तरह का बहुमत पंजाब ने दिया है उसे पार्टी को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाना होगा। आम आदमी पार्टी सेवा की राजनीति करेगी।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बड़ी-बड़ी कुर्सियां डगमगा कई हैं । वहां के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं । आप सरकार ने देश में ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है । यह पार्टी बाबा साहब और भगत सिंह के सपने को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आप के खिलाफ सारी पार्टियां एकत्र हुई थी । सब ने आप के खिलाफ षड्यंत्र किया था । यहां तक की विपक्षी दलों ने उन्हें आतंकवादी तक कहा था लेकिन पंजाब की जनता ने बता दिया कि वह देश के सच्चे सपूत हैं।
उन्होंने कहा कि आप सरकार ऐसे भारत का निर्माण करेगी जहां समानता होगी। जहां सबको शिक्षा, अस्पताल, रोजगार और सुरक्षा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जहां अमीर-गरीब में भेद नहीं होगा । वह ऐसा भारत चाहते हैं जहां के बच्चों को देश में ही उत्तम शिक्षा मिल सके। उन्हें मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जैसे छोटे से देश में न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को एक आम आदमी ने चुनाव हरा दिया। जिसने सीएम चन्नी को चुनाव हराया वह एक मोबाइल के दुकान पर काम करता है। जिन्होंने सिद्धू को शिकस्त दी वह पार्टी की एक आम कार्यकर्ता है ।
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली और नीति को वोट दिया है । उनकी पार्टी पंजाब के सपनों को पूरा करेगी।