नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार (10 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस मनायेगा। 10 मार्च को शाम पांच बजे से ऑनलाइन तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
दरअसल, 28 अप्रैल 2021 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 10 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की घोषणा की थी। संयुक्त राष्ट्र ने अपने सभी सदस्य देशों से इस कार्यक्रम के आयोजन करने का आह्वान किया था।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस कार्यक्रम में संवैधानिक अदालतों की सभी महिला जजों के अलावा देशभर के सभी महिला न्यायिक अधिकारियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस एनवी रमना के अलावा, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी शामिल होंगी।