नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार में आज एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली कर अपने पैसे निकाले, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की ओर से हो रही ताबड़तोड़ खरीदारी के कारण भारतीय शेयर बाजार आज लगातार कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ता रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 369.90 अंक की तेजी के साथ 53,793.99 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 53,911.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली भी हुई, जिससे अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 53,645.50 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया और सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया।
सेंसेक्स की ये तेजी लगातार 11 बजे तक बनी रही। इस समय बाजार में मामूली गिरावट का रुख भी बनता नजर आया, लेकिन एक बार फिर लिवालों ने चौतरफा खरीदारी करके सेंसेक्स को दोबारा ऊंचाई की ओर उछाल दिया। शेयर बाजार में 3 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार ये तेजी बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स 1,469.64 अंक की मजबूती के साथ 54,893.73 अंक के आज के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटसमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका। इस सूचकांक ने आज के टॉप लेवल से थोड़ा नीचे खिसक कर 1,223.24 अंक की मजबूती के साथ 54,647.33 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 64.55 अंक की बढ़त के साथ 16,078 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी बाजार में हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ऊपर चढ़ते हुए आधे घंटे में ही 16,143.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई बिकवाली के कारण इस सूचकांक में एक बार करीब 70 अंकों की गिरावट भी आई, लेकिन इसके बाद बाजार में जारी लिवाली के जोर ने निफ्टी को भी मजबूती प्रदान कर दी।
निफ्टी की ये तेजी 1 बजे के थोड़ी देर बाद तक लगातार बनी रही। इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक खिसक कर थोड़ा नीचे आया। लेकिन उसके बाद एक बार फिर लिवालों ने एक्टिव होकर चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से निफ्टी 3 बजे के थोड़ी देर पहले 404.60 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,418.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण आखिरी आधे घंटे में निफ्टी की चाल में भी हल्की कमजोरी आई, जिसकी वजह से ये सूचकांक आज के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 331.90 अंक की मजबूती के साथ 16,345.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार में हुई शानदार खरीदारी के कारण निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया। शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी के कारण लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 243.7 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 248.53 लाख करोड़ रुपये हो गया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर शानदार मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, टाटा स्टील और नेस्ले जैसी कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में से 2,656 कंपनियों के शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर के बंद हुए। जबकि 683 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में बंद हुए।
दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 5.56 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.31 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 5.04 प्रतिशत, महेंद्रा एंड महेंद्रा 4.88 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 4.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर श्री सीमेंट 2.74 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.07 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.68 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।