नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। साहित्य अकादमी का वार्षिक साहित्योत्सव इस वर्ष 10 से 15 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष का साहित्योत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर केंद्रित रहेगा। उत्सव का आरंभ अकादमी की वर्षभर की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली अकादमी प्रदर्शनी से होगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल सुबह 10 बजे फिरोजशाह रोड स्थित साहित्य अकादमी के मुख्यालय रवींद्र भवन परिसर में करेंगे।
साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बुधवार को बताया कि गुरुवार (10 मार्च) पूर्वाह्न 10.30 बजे ‘युवा भारत का उदय’ शीर्षक से अखिल भारतीय युवा लेखक सम्मेलन भी प्रारंभ होगा। इसका उद्घाटन वक्तव्य अकादमी के सामान्य परिषद सदस्य येशे दरजे थोंगछी देंगे। अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त 24 भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 युवा लेखक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रख्यात विद्वान, श्रीराम परिहार, पारमिता शतपथी, मृत्युंजय सिंह तथा सुरेश ऋतुपर्ण इस सम्मिलन के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।
डॉ.राव ने बताया कि इसी दिन अपराह्न 2ः30 बजे भारतीय भाषाओं में प्रकाशन की स्थिति विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इसके विशिष्ट अतिथि प्रख्यात मराठी लेखक रंगनाथ पठारे होंगे। विभिन्न भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 7 प्रख्यात प्रकाशक तथा लेखक चंदना दत्ता, दर्शन दर्शी, हेमंत दिवटे, प्रभात कुमार, रमेश कुमार मित्तल तथा याकूब इस पैनल चर्चा में हिस्सा लेंगे। उर्दू के प्रख्यात कवि शीन काफ निज़ाम पैनल चर्चा का संचालन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 10-15 मार्च के बीच आयोजित होने वाले साहित्योत्सव में देश के कोने-कोने से विभिन्न भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 225 लेखक और विद्वान विविध कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। इस बार अकादमी की पुस्तक प्रदर्शनी सुबह 10 से शाम 07 बजे तक प्रतिदिन खुली रहेगी। सभी कार्यक्रम फिरोजशाह मार्ग स्थित रवींद्र भवन परिसर में आयोजित होंगे।