Supreme Court : गोवा के 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चडोनकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गोवा के 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। यह सभी विधायक कांग्रेस और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

याचिका में कहा गया है कि गोवा विधानसभा के स्पीकर ने दलबदलू विधायकों को गैरकानूनी रूप से सुरक्षा प्रदान किया। इसके पहले बांबे हाईकोर्ट ने 24 फरवरी को इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने गोवा विधानसभा के स्पीकर के फैसले को सही ठहराया था।