भोपाल, 09 मार्च (हि.स.)। राजधानी भोपाल के गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हुआ यह चयन ट्रायल आगामी 30 मार्च तक चलेगा।
मप्र खेल एवं युवा विभाग द्वारा बुधवार को जानकारी दी गई कि इस ट्रायल में शामिल होने से पहले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में क्वालिफाय करना होता है। इस ट्रायल से चुने हुए खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) के नये नियमों के अंतर्गत भारत में पहली बार यह ट्रायल आयोजित हो रहे हैं।
बुधवार को सुबह 8.30 बजे से 10 मीटर रायफल वूमेन के चयन ट्रायल आयोजित किए गए। गुरुवार को भी यह क्रम जारी रहेगा। वहीं, गुरुवार को सायं 5.00 बजे से प्रथम ट्रायल के अतर्गत 10 मीटर वूमेन, वूमेन जूनियर और वूमेन यूथ के फायनल ट्रायल के मुकाबले होंगे।