Delhi Municipal Corporation Election : दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा टली, तीनों नगर निगमों को एक करने पर चल रहा है विचार

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)।दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए बुधवार को तारीख की घोषणा नहीं हुई। राज्य चुनाव आयोग एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली थी लेकिन शाम साढ़े चार बजे केंद्र सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर कहा है कि सरकार तीनों नगर निगमों को एक करना चाहती है। इसलिए अभी निगम चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई।

राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्र सरकार के पत्र पर आयोग कानूनी सलाह लेगा लेकिन चुनाव छह माह तक टाला नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि 18 मई से पहले चुनाव होना जरूरी है। इस पर भी आयोग सलाह ले रहा है कि क्या चुनाव छह महीने तक टाला जा सकता है।