कीव, 09 मार्च (हि.स.)। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के 14वें दिन भी आसमान पर विमान गरज रहे हैं। जमीन पर दोनों देशों की सेना आमने-सामने संघर्ष कर रही है। इस बीच यूक्रेन के दूतावासों में दुनिया भर से करीब 16,000 लोगों ने वालंटियर के तौर पर लड़ने के लिए आवेदन किया है। यह भी सामने आया है कि इस लड़ाई में एक भारतीय छात्र भी हथियार उठा चुका है।
ऐसा कहा जा रहा है कि रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए आवेदन करने वालों में भारतीय नौसेना के दो पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। तमिलनाडु मूल का एक भारतीय छात्र पहले ही यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार उठा चुका है। तमिलनाडु के 21 साल के सैनिकेशन रविचंद्रन ने जॉजियाई नेशनल लीजन (टुकड़ी) ज्वाइन की है। इस टुकड़ी का काम यूक्रेन के लिए अर्द्धसैनिक बल के तौर पर रूस से युद्ध लड़ना है।