South Sudan : दक्षिण सूडान में कबायली झड़प में 14 की मौत

जुबा, 09 मार्च (हि.स.)। दक्षिण सूडान के जोंगलेई राज्य में कबायली झड़पों में कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। इन झड़पों में 10 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी बुधवार को सरकारी अधिकारी ने दी।

जोंगलेई सरकार के राज्य मंत्री साइमन होथ डुअल ने कहा है कि पड़ोसी ग्रेटर पिबोर प्रशासनिक क्षेत्र के संदिग्ध पशु हमलावरों ने जोंगलेई राज्य के डुक काउंटी में पैंगोनकुई मवेशी शिविर पर हमला किया है।