मुरादाबाद, 08 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस ने हर किसी के जीवन को प्रभावित किया है। हालांकि मानव जीवन ने आशावादी रुख अपनाते हुए इस संकट की घड़ी में भी अवसरों की तलाश करने की कोशिश को जारी रखा है। इसी कड़ी में मुरादाबाद की पहली फोनिक्स ट्रेनर दीपा अग्रवाल ने रिमोट एजुकेशन के तहत न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों के बच्चों बल्कि विदेशों के बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ा कर उनके शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एमकॉम, बीएड शिक्षित दीपा अग्रवाल कोविड-19 की पहली लहर अर्थात् दो वर्षों से अब तक देश-विदेश के कई बच्चों को शिक्षित कर चुकी है और उनका यह क्रम निरंतर जारी है। दीपा अग्रवाल पिछले आठ सालों से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रही हैं और वह मुरादाबाद की पहली फोनिक्स ट्रेनर दीपा अग्रवाल भी है और इसी के अंतर्गत वह कुछ बच्चों को नि:शुल्क फोनिक्स की ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं।
दीपा का कहना है कि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन कभी हार नहीं मानी इसलिए आज वह इस मुकाम पर है।