नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनऔषधि योजना की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्ता वाली दवाइयां मिलने के साथ ही लोगों का वित्तीय बोझ भी कम हुआ है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
शाह ने सोमवार को जनऔषधि दिवस पर सभी को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “जनऔषधि योजना से मोदी सरकार जरूरतमंद लोगों तक गुणवत्ता वाली दवाइयां कम दामों में पहुंचाकर उनका वित्तीय बोझ कम कर रही है और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने में सहायक भी बन रही है। ”
शाह ने जनऔषधि दिवस पर सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।