International Fencing Competition : हिसार की कन्नुप्रिया ने इंटरनेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज मेडल

हिसार, 05 मार्च (हि.स.)। हिसार की 14 वर्षीय कन्नुप्रिया ने इंटरनेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता में इंडियन टीम अंडर-17 कैडेट में ब्रॉन्ज और अंडर-20 जूनियर में भी ब्रॉन्ज पदक जीतकर हरियाणा और देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में ताशकंद में हुई।

कन्नुप्रिया ने अपने आयु वर्ग में एशिया की इंटरनेशनल फैडरेशन प्रतियोगिता की रैंकिंग लिस्ट कैडेट में 13वां और जूनियर में 17वां स्थान प्राप्त किया है। कन्नुप्रिया एफएफआई ऑफ इंडिया, नेशनल एंड स्टेट ऑफ हरियाणा एंड स्कूल गेम्स इन ऑल ऐज कैटेगरीज में अब तक 10 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल की सीरिज को अपने नाम कर चुकी है।