मुरादाबाद 05 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्रम में शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच वाणिज्य शाखा तथा इंजीनियरिंग शाखा के बीच खेला गया। इसमें इंजीनियरिंग शाखा की टीम विजयी हुई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच परिचालन शाखा तथा रेलवे सुरक्षा बल शाखा के मध्य खेला गया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच वाणिज्य शाखा तथा इंजीनियरिंग शाखा के बीच खेला गया, जिसमें वाणिज्य शाखा के कप्तान मोनू लूथरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए कमर्शियल की टीम ने 20 ओवरों में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया तथा 8 विकेट खोए। वाणिज्य शाखा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 56 रन दिलीप ने बनाए तथा इसके बाद श्याम में 52 रनों का योगदान दिया। इसके बाद इंजीनियरिंग शाखा ने बल्लेबाजी करना शुरू किया तथा 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति की।
इंजीनियरिंग शाखा की तरफ से सर्वाधिक 72 रन प्रदीप ने बनाए तथा आदेश 41 रन तथा दीपक ने 35 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार इंजीनियरिंग शाखा की टीम ने मैच में विजय प्राप्त की तथा इस मैच के मैन ऑफ द मैच इंजीनियर शाखा के प्रदीप रहे।
दूसरा सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा जो परिचालन शाखा तथा रेलवे सुरक्षा बल शाखा के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर परिचालन शाखा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसमें परिचालन शाखा की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें सर्वाधिक 74 रन बनाकर महेश नाबाद रहे। इसके अतिरिक्त उचित सिंघल ने 30 रन पवन ने 43 रन बनाए। जवाब में आरपीएफ की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की। आरपीएफ की टीम के छह विकेट गिरे और आरपीएफ की ओर से खलील ने नाबाद 66 रन बनाए तथा इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। आज के मैच एंपायर रफी हुसैन, रजत शर्मा, राकेश त्यागी तथा शांतम गुप्ता रहे।
मैच के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राकेश सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), परितोष गौतम वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), दीपक शर्मा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, सुधीर कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल अभियंता-प्रथम एवं द्वितीय, सुधीर सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित। मैच के अंत में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर के निधन पर मंडल रेल प्रबंधक तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।